मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देवास जिले के 01 लाख 68 हजार 414 किसानों के खातों में 33 करोड़ 68 लाख 28 हजार रूपये की राशि का सिंगल क्लिक से किया वितरण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से देवास जिले के 01 लाख 68 हजार 414 किसानों के खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 2022-23 की दूसरी किश्‍त का लाभ वितरण किया। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास में आयोजित हुआ। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में एलईडी के माध्यम से किसानों ने मुख्‍यमंत्री श्री चौहान के संबोधन को देखा और सुना। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, उप संचालक कृषि श्री आर.पी. कनेरिया, श्री बहादूर मुकाती, श्री विजय सिंह सहित किसान भाई उपस्थित थे।

देवास जिले के 01 लाख 68 हजार 414 किसानों के खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में दूसरी किश्‍त का लाभ वितरण किया। जिसमें देवास ग्रामीण तहसील के 27 हजार 562, देवास शहर में 3 हजार 117, सोनकच्‍छ के 24 हजार 989, खातेगांव के 24 हजार 551 टोंकखुर्द के 23 हजार 820, सतवास के 17 हजार 561, हाटपीपल्‍या में 15 हजार 261, कन्‍नौद के 13 हजार 376, बागली के 10 हजार 620 और उदय नगर के 07 हजार 497 किसान परिवारों के खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में दूसरी किश्‍त का लाभ वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *