ग्वालियर पूर्व विधानसभा के विकास यात्रा का हुआ शुभारंभ, वार्ड 25 में विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन  , गरीब सर्वहारा वर्ग के हितों के लिये भाजपा संकल्पित

 

आज संत रविदास जयंती से प्रारंभ हुई भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में वार्ड – 25 से एस.एल.पी काॅलेज से सुबह 10 बजे प्रारंभ हुई जो कि वार्ड के विभिन्न काॅलोनियों से गुजरती हुई सायं 4 बजे कृष्णपुरी में जाकर समापन सभा/जनचौपाल के रूप में समाप्त हुई । इस विकास यात्रा में प्रमुख रूप से सांसद विवेक नारायण शेजवलकर जी, म.प्र.बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश राजौरिया जी, पूर्व विधायक रामवरन सिंह गुर्जर जी, साडा पूर्व अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह जी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र राणा जी, रामेश्वर भदौरिया जी, जिला महामंत्री विनोद शर्मा जी, जिला मंत्री राकेश खुरासिया जी, मण्डल अध्यक्ष हरिओम झा जी, सुरेन्द्र परमार चच्चू जी, क्षेत्रीय पार्षद प्रीती संजू परमार जी, पार्षद ब्रजेश श्रीवास जी, पार्षद रेखा त्रिपाठी जी, पार्षद मंजूलता जितेन्द्र कुशवाह जी सहित भाजपा के सैंकड़ों ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं सहित जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारीगण भी विकास यात्रा में शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *