ग्वालियर / कल-कल बहते झरनों एवं सुरम्य वादियों के बीच स्थित गेबूदास महाराज की तपस्थली पवित्र भदावना धाम को प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके सरकार पर्याप्त धनराशि मुहैया करायेगी। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा के शुभारंभ अवसर पर कही। श्री कुशवाह ने पवित्र भदावना धाम प्रांगण में संत शिरोमणि रवि दास महाराज जी की जयंती मनाने के बाद विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण विधानभा क्षेत्र की विकास यात्रा के रथ को हरी झण्डी दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संकल्प है कि समाज के आखिरी व्यक्ति तक सरकारी योजनायें पहुँचें। इसी उद्देश्य से विकास यात्राएँ निकाली जा रही हैं।
ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में निकली विकास यात्रा के पहले दिन श्री कुशवाह ने लगभग 4 करोड़ 65 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित किए।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने “विकास रथ” को मुरार क्षेत्र के गाँवों के लिए रवाना किया। साथ ही रथ के पीछे-पीछे विकास यात्रा लेकर जन प्रतिनिधियों एवं शासकीय सेवकों कर साथ आगे बढ़े। यात्रा का पहला पड़ाव ग्राम बंजारों का पुरा में हुआ। यहाँ पर उन्होंने लगभग 287 लाख रूपए की लागत से बनने जा रही जगराम पटेल के पुरा से बंजारों का पुरा तक डाम्बरीकृत सड़क की आधारशिला रखी। साथ ही बस्तरी में लगभग 68 लाख रूपए लागत की नल-जल योजना सहित अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं क्षेत्रीय विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह ने इससे पहले भदावना में संत शिरोमणि रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही संत रविदास जी की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे संतजनों व अनुयायियों को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। अजाक्स के सहयोग से संत रविदास जी की जयंती पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव ने की। इस अवसर पर विद्वजनों ने संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। साथ ही लोक कलाकारों की मंडली ने मनोहारी लोकनृत्य एवं भजन प्रस्तुत किए।
भदावना में संत रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में जनपद पंचायत मुरार के अध्यक्ष श्री दिलराज सिंह किरार व जनपद पंचायत के अन्य सदस्य गण, अजाक्स के जिलाध्यक्ष श्री मुकेश मौर्य, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण श्री भारत भूषण शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत गुर्री सहित अन्य समीपवर्ती गाँवों के निवासी मौजूद थे। साथ ही एसडीएम मुरार ग्रामीण श्री के. के. सिंह गौर एवं जनपद पंचायत मुरार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव मिश्रा समेत विकास यात्रा की जिम्मेदारी संभाल रहे अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।