संत रविदास जयंती के अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री पहुंचे राहतगढ़ किया विकास यात्रा का शुभारंभ

 

भोपाल/ पूज्य संत रविदास महाराज समाज में असमानता और विदेशी आक्रमण करने वालो के विरुद्ध जनजागरण करने वाले महापुरुष थे। सबको अन्न मिले सब प्रसन्न रहें यह उन्हीं का संदेश था जिस पर अमल करते हुए भाजपा सरकार मुफ्त अनाज की योजना चला रही है। सबके सिर पर पक्की छत हो यह संकल्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में आयोजित संत रविदास जयंती के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर जरूरतमंद के लिये योजनायें चला रही है हर व्यक्ति इन योजनाओं से लाभांवित होकर भाजपा सरकार से जुड़ रहा है संत रविदास के आर्दशों पर भाजपा की सरकार चल रही है। आगे उन्होंने कहा कि संत रविदास के आख्यान बताते हैं कि वे धन वैभव को तुच्छ समझने वाले, पारस पत्थर को ठुकरा देने वाले ईश्वरीय अवतार थे। कोई भी जाति और कर्म के आधार पर छोटा बड़ा नहीं होता, विचारों की श्रेष्ठता और कर्मों की पवित्रता से जीवन में ऊंचाई प्राप्त होती है। श्री राजपूत ने कार्यक्रम में आये समाज के सभी वरिष्ठ तथा महत्माओं का साल श्रीफल से स्वागत करते हुये उन्हें कार्यक्रम में पधारने के लिये धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में आये सभी लोगों का श्री राजपूत द्वारा पुष्प वर्षा करके स्वागत करते हुये भोजन प्रसादी ग्रहण की गई। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने मंगल भवन का शुभारंभ करते हुये बाऊंड्री बनाने के लिये घोषणा की। इस अवसर पर श्री राजपूत ने सभी क्षेत्रवासियों को सागर में होने वाले रविदास महाकुंभ के लिये आमंत्रित किया जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी को संबोधित करेंगे।

*घर घर पहुंचेगी विकास यात्रा :*

संत रविदास जयंती के अवसर पर राहतगढ़ के वार्ड क्र. 1 से विकास यात्रा प्रारंभ की गई जिसका शुभारंभ राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने करते हुये कहा कि यह विकास यात्रा जन विकास यात्रा है जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है। श्री राजपूत ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि इस विकास यात्रा में कोई भी व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए नगर परिषद के सभी वार्डों से यह यात्रा धूम धाम से निकाली जायेगी जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा भूमिपूजन एवं जन कल्याणकारी कार्य किये जायेंगे। कार्यक्रम में इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित राय, भाजपा नेता नीरज शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गोलू राय, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, रामकुमार यादव, पार्षद नेकीराम खटीक, नेतराम, रोहित अहिरवार, परम अहिरवार, सुंदर माते सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *