वार्ड 18 में 3 करोड़ 39 लाख रु लागत के कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं 5.05 करोड़ रु की लागत के कार्यों का हुआ भूमिपूजन

 

भारतय जनता पार्टी की विकास यात्रा के सातवेें दिन आज 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र केें वार्ड 18 में सिंधिया मूर्ति शताब्दीपुरम से प्रारंभ होकर यहाॅं से विभिन्न गलियों में होते हुए आदर्श जनचौपाल सभा एवं समापन आदर्श नगर में हुई । इस यात्रा के दौरान वार्ड के अंतर्गत 3 करोड़ 43 लाख रु की लागत की 12 सड़कों का लोकार्पण, 4 लाख रु की लागत का नलकूप खनन का लोकार्पण तथा 5.05 करोड़ रु की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया । इसके साथ ही वार्ड में कई विकास कार्यों के प्रस्ताव भी स्वीकृत प्रक्रिया में हैं जिन्हें शीघ्र ही प्रारम्भ कराया जाएगा ।
इस विकास यात्रा में प्रमुख रूप से सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, म.प्र.बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जयप्रकाश राजौरिया, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सुमन शर्मा रामेश्वर भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र राणा, पार्षद रेखा त्रिपाठी, पार्षद जितेन्द्र कुशवाह, प्रतीक तिवारी, दिनेश शर्मा, गिर्राज व्यास, पूर्व पार्षद जबर सिंह, शीतल सिंह भदौरिया, रामप्रकाश परमार बैजनाथ घुरैया, इस्लाम खान, किरन भदौरिया, रेशू राजावत, सुशील उपाध्याय,, रोहित शर्मा, राजेन्द्र संधू, एच.डी ओझा, रामकुमार शास्त्री, उमेद यादव, प्रत्यूश राजावत, दिनेश यादव, टिंकल शर्मा, वर्षा सुमन, प्रमोद शर्मा, प्रमोद गुर्जर, देवेन्द्र पटेल, जुगल गुर्जर, कुलदीप चतुर्वेदी, रणविजय कुशवाह अनिल शर्मा, राहुल डंगस, दिनेश श्रीवास,, हरेन्द्र गुर्जर, प्रशांत पाठक, अखिल शर्मा, अंकिता अग्निहोत्री, अनिल कौरव, अमित शर्मा, सहित भाजपा के सैंकड़ों ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं सहित जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारीगण भी विकास यात्रा में शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *