पुलिस थाना सरायछौला चौकिग के दौरान एक लोडिंग मैक्स पिकप वाहन में 220 टीन रिफांइड ऑइल एवं एक बुलेरो गाडी में करीव दो क्विंटल खोआ भरा पाया गया जो धौलपुर से मुरैना तरफ ले जाया जा रहा था जो संदिग्ध प्रतीत होने से उक्त खोआ एवं रिफांइड ऑइल को पकड कर खाद्य विभाग को सूचना दी जाकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा थाना उपस्थित आकर उक्त खोआ एवं रिफांइड ऑइल की सैम्पलिंग की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरायछोला उनि जयपाल सिह गुर्जर, प्र.आर.रामप्रकाश,आर.शैलेश,आर.रामराज, आर.असगर एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुरैना अनिल प्रताप सिंह व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही ।