पुलिस थाना पहाड़गढ़ द्वारा माफिया अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर से थाना पहाडगढ प्रभारी उनि. डीएस गौर मय टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध पत्थर (खण्डो) से भरे ट्रैक्टर ट्राली को मय आरोपी चालक सहित लहरी चौराहे से पकड़ा स्वराज ट्रैक्टर मय आरोपी चालक के विरुद्ध थाना पहाडगढ पर अपराध क्रमांक 34/23 धारा 379.414 ताहि. 130/177(1). 130/177 (3) एम व्ही एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पहाडगढ उनि. डीएस गौर, प्रआर.पुष्पेन्द्र सिंह,प्रआर.देवेन्द्र सिंह,आर.प्रदीप जाट,आर.सुमित भदौरिया,आर.विजय,आर.रविन्द्र बरैया प्रआर.रामजीलाल की सराहनीय भूमिका रही।