Gwalior/ सिविल अस्पताल ग्वालियर में आने वाले मरीजों को और बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये रिशेप्शन काउंटर को आधुनिक बनाया जाए। काउण्टर पर आने वाले व्यक्ति की सभी समस्याओं का निदान तत्परता हो, ऐसा प्रबंधन किया जाए। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने गुरूवार को अस्पताल का निरीक्षण करते हुए यह निर्देश संबंधित चिकित्सकों और प्रबंधकों को दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा सहित चिकित्सक उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिए हैं कि अस्पताल में एक कंट्रोल रूम भी गठित किया जाए। इसके साथ ही कंट्रोल रूम में ही माइक सिस्टम स्थापित हो, जिसकी आवाज अस्पताल के कोरीडोर में सुनाई दे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा से अस्पताल संचालन और व्यवस्थाओं के सबंध में विस्तार से जानकारी ली।