थाना थाटीपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की आधा दर्जन मोटर सायकिल सहित किया गिरफ्तार

 

ग्वालियर /पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 25.02.2023 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नदीपार टाल क्षेत्र में दो शातिर वाहन चोर अपाचे मोटर सायकिल पर घूमते देखे गये हैं। मुखबिर की उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा थाना थाटीपुर पुलिस की टीम को संदिग्ध वाहन चोर की तस्दीक कर पकड़ने हेतु भेजा गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाटीपुर आनंद कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस की टीम संदिग्ध वाहन चोरों की तस्दीक कर पकड़ने हेतु मुखबिर के बताये स्थान नदीपार टाल क्षेत्र में भेजा गया। पुलिस टीम जब संदिग्ध वाहन चोरों को तलाशते हुई नदीपार टाल से होते हुए मरघट पर पहुंची तो दो लड़के एक अपाचे मोटर सायकिल पर आते दिखे, पुलिस टीम द्वारा इनको रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस को देकखर भागने का प्रयास किया लेकिन सर्तक खड़ी पुलिस टीम द्वारा घेरकर दोनों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्धों में से एक ने स्वयं को धर्मपुरी रोड नई आवादी थाना कोतवाली जिला भिण्ड हाल अम्बेडकर नगर नदीपार टाल ग्वालियर तथा दूसरे ने रामनगर कालोनी थाना फूफ जिला भिण्ड हाल तृप्ती नगर थाटीपुर को होना बताया। भागने का कारण पूछने पर वह दोनों कोई जवाब नही दे पाये और अपाचे मोटर सायकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि इस मोटर सायकिल का वह वाहन चोरी में उपयोग करते हैं, दोनों एक ही मोटर सायकिल पर जाते हैं और एक-एक कर मोटर सायकिल चोरी करके लाते हैं। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उनके द्वारा 05 मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार किया और अम्बेडकर नगर निवासी वाहन चोर ने बताया कि चोरी की गई 03 मोटर सायकिल उसके द्वारा सुरेश नगर में किराये से ली गई एक दुकान में छिपाकर रखी हैं। दूसरे वाहन चोर ने बताया कि 02 मोटर सायकिल उसके द्वारा अपने किराये के मकान तृप्ति नगर में छिपाकर रखी हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों शातिर वाहन चोरों की निशादेही पर उनके कब्जे से कुल 05 चोरी के मोटर सायकिल को जप्त किया गया। पकड़े गये वाहन चोरों ने बताया कि वह मोटर सायकिल चोरी कर उन्हे बेच देते हैं। पकड़े गये वाहन चोरों से अन्य वाहन चोरी की बारदातों की भी खुलासा होने की संभावना है। थाना थाटीपुर पुलिस द्वारा पकड़े गये वाहन चोरों के खिलाफ अप0क्र0 95/23 धारा 411, 413, 414 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।

जप्त मशरूका-
1. स्प्लेंडर मोटर सायकिल एमपी07-एमएस-8422 ब्लेक कलर – जलसा गार्डन मेला ग्राउंड से चोरी की।
2. हीरो पेसन प्रो एमपी07-एमपी-4778 ब्लक कलर – भाऊ साहब ग्राउण्ड मरघट के पीछे मुरार से चोरी की।
3. हीरो डीलक्स एचएफ एमपी07-एमयू-3750 ब्लेक ब्लू कलर – स्वामी विवेकानंद चौराहा के पास थाटीपुर से चोरी की।
4. हीरो आई स्मार्ट जीजे18-सीजे-9942 ब्ले ग्रे कलर – पटेल गार्डन मुरार से चोरी की।
5. हीरो स्पलेण्डर एमपी07-एमबी-3125 ब्लेक कलर – खरूरी बड़ागांव से चोरी की।
6. अपाचे एमपी06-एमपी-5312 ब्लेक कलर

सराहनीय भूमिका – उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी थाटीपुर आनंद कुमार, सउनि रतन सिंह तोमर, वरि. आरक्षक बृजलाल यादव, आरक्षक रणजीत सिंह गुर्जर, यतेन्द्र राणा, जयहिंद जादौन, अजय गुर्जर, रक्षा समिति सदस्य राज भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *