उज्जैन/ नकल रोकने के चलते हुए विवाद में शासकीय विधि महाविद्यालय, देवास रोड़, के असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण पिता विष्णुकांत शर्मा 20 वर्ष निवासी नागोद जिला सतना हाल मुकाम महाकाल एवेन्यू के साथ कॉलेज परिसर में दो नकाबपोश बदमाशों ने अभद्रता करते हुए मारपीट कारीत की गई थी।
नागझिरी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले में मारपीट का वीडियो जो पीड़ित प्रोफेसर के साथी द्वारा बनाया गया था, के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर हिरासत में लिया जाकर आज सुबह दोनों बदमाशों का जुलूस निकालते हुए घटना स्थल पर ले जाकर मौका मुआयना कराया गया।