क्रिकेट महाकुंभ में शामिल होंगे युवराज महाआर्यमन सिंधिया

 

भोपाल/ सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मंत्री टूर्नामेंट क्रिकेट महाकुंभ में शामिल होने के लिये आकाश सिंह राजपूत ने युवराज आर्यमन सिंधिया से मुलाकात की एवं उन्हे क्रिकेट महाकुंभ में आने के लिये न्योता दिया। 26 मार्च को राहतगढ में होने वाले क्रिकेट महाकुंभ के मुकावले में युवराज आर्यमन सिंधिया तथा वर्ल्ड रिकार्ड की समिति शामिल होगी। गौतलब है कि शनिवार से क्रिकेट महाकुंभ के लीग मैच प्रारंभ हो चुके हैं। महाकुंभ की सुपर 10 टीमें एक दूसरे के साथ एक-एक मुकावला खेलेंगी। हर टीम को 4 टीमों से मुकावला करना होगा, महाकुंभ के 18 से 23 तक लीग मैच चलेंगें, उसक बाद सेमीफाईनल और फाईनल मैच खेला जायेगा। 26 मार्च को युवराज महाआर्यमन सिंधिया तथा वर्ल्ड रिकार्ड लंदन की टीम राहतगढ में महामुकावले में उपस्थित होगी। बता दें कि क्रिकेट महाकुंभ में 609 टीमों के साथ एक बार सुरखी विधानसभा का नाम एक बार फिर अपना रिकार्ड तोडने के लिये बेताव है। पिछले वर्ष भी आकाश सिंह राजपूत ने क्रिकेट टूर्नामेंट कराने पर वर्ल्ड रिकार्ड का खिताब हासिल किया था। इस बार वह अपना रिकार्ड तोडने के लिये एक बार फिर विश्व का सबसे बडा टूर्नामेंट कराने का इतिहास रच रहे हैं। शनिवार को राहतगढ में खेले गये क्रिकेट महाकुंभ में 4 लीग मैंच खेले गये जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया। पहले मैच में टीम फ्रेन्डस क्लब राहतगढ ने सेमरा गोपालमन को परास्त किया। दूसरे मैच में टीम बजरंगी पीपरा में टीम मोकलपुर को हराया तीसरे मैच में टीम फ्रेंडस क्लव राहतगढ ने मोकलपुर को परास्त किया। चौथे मैंच में सेमरागोपालमन ने बजरंगी पीपरा को हराया। इस अवसर पर भाजपा नेता अरविंद सिंह राजपूत, देवेन्द्र रधुवंधी, अनिल श्रीवास्तव सहित सेंकडों क्षेत्रवासी स्टेडियम में उपस्थित रहे। सभी ने किक्रेट कुंभ में चल रहे महामुकाबले का लुफ्त उठाया तथा तालिया बजाकर खिलाड़ियों उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *