ग्वालियर/माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जा रहीं हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री सिंह ने आज मुरार स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
पुलिस थानों से परीक्षा केन्द्र तक प्रश्न पत्र कड़ी निगरानी में पहुंचाने का इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। इसके लिए थाने वार व परीक्षा केन्द्र वार विशेष दल तैनात किए गए हैं।