विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर में हुआ मुख्य द्वार का भूमिपूजन एवं ओपेन जिम का लोकार्पण

श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में आज माननीय श्री आशुतोष तिवारी जी, मप्र हाउसिंग बोर्ड चैयरमेन के मुख्य आतिथ्य में महाविद्यालय के मुख्य द्वार का भूमि पूजन एवं बहुउद्देशीय ओपन जिम का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय श्री अजय बंसल जी, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष जी के अथक प्रयास से ओपेन जिम पेवमेन्ट एवं फेन्सिंग का कार्य पूर्ण हुआ एवं मुख्य द्वार निर्माण योजना का क्रियान्वयन हुआ. विशिष्ट अतिथि माननीय श्री सतीश सिकरवार जी, विधायक, ग्वालियर पूर्व ने महाविद्यालय में विकास कार्यों हेतु रु पांच लाख की घोषणा की. विशिष्ट अतिथि माननीय श्री अभय चौधरी जी, जिला अध्यक्ष भाजपा एवं प्रोफेसर कुमार रत्नम, श्रेत्रीय अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा की गरिमामयी उपस्थिति रही

अवसर पर मुख्य अतिथि श्री तिवारी जी ने ओपेन जिम की महत्ता बताते हुए कहा कि खुली हवा एवं धूप में व्यायाम करने से शरीर विटामिन डी तेजी से ग्रहण करता है जिससे अनेक बीमारियां दूर होती हैं. उन्होंने आश्वस्त किया कि महाविद्यालय छात्रों की शिक्षा, भविष्य, कैरियर एवं रोजगार हेतु वे सदैव तत्पर हैं. कार्यक्रम अध्यक्ष श्री बंसल जी ने महाविद्यालय की विकास योजनाओं के लिए पूर्ण सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया और छात्रों का आवाह्न किया कि वे महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का पूरा लाभ गृहण करें. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश में लागू माननीय प्रधानमंत्री जी की नवीन शिक्षा नीति से छात्रों का बहुमुखी विकास एवं उज्जवल भविष्य निर्मित होगा. श्री अभय चौधरी जी ने अपने उद्बोधन में परिसर में निर्मित ओपन जिम के लिए महाविद्यालय परिवार को बधाई दी

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ श्रीमती सरिता श्रीवास्तव जी ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ एस मालती ने किया एवं आभार क्रीड़ा अधिकारी डॉ आरजी आर्य ने व्यक्त किया

कार्यक्रम में श्री विनय अग्रवाल
अध्यक्ष, जन भागीदारी,
फाइन आर्ट कॉलेज ग्वालियर एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम प्रभारी समिति सदस्य डॉ आरके खरे, डॉ एनपी सिंह, डॉ सुधाकर शाक्य, डॉ डी कुमार समन्वयक विश्व बैंक परियोजना, मीडिया प्रभारी डॉ सुयश कुमार, पूर्व प्राचार्य डॉ बीपीएस जादौन सहित सभी प्राध्यापक, अशैक्षणिक स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *