लाड़ली लक्ष्मी योजना से बालिका सशक्तिकरण को बल मिला है – सांसद श्री शेजवलकर जिले में उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया “लाड़ली लक्ष्मी उत्सव”

 

ग्वालियर । एक ओर भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करतीं नन्ही-मुन्नी बालिकाएँ तो दूसरी ओर मार्शल आर्ट कराटे का रोमांच । मौका था मंगलवार को बाल भवन में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए जिला स्तरीय “लाड़ली लक्ष्मी उत्सव” का । लाड़ली उत्सव में नन्हीं-मुन्नी बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इस अवसर पर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना बालिका सशक्तिकरण के लिये क्रांतिकारी साबित हुई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव ने की। जिला मुख्यालय के साथ-साथ सम्पूर्ण जिले में उत्साह व उमंग के साथ लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया।
प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का सीधा प्रसारण भी हुआ। जिला स्तरीय लाड़ली उत्सव में मौजूद प्रतिभागियों ने एलईडी स्क्रीन के जरिए इस कार्यक्रम को देखा।
जिला स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कर जिले का नाम रोशन कर रहीं लाड़ली लक्ष्मियों को सम्मानित किया गया। साथ ही उच्च शिक्षा के लिए बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि और नई लाड़ली लक्ष्मियों को लाड़ली आश्वासन प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
मंगलवार को आयोजित हुए “लाड़ली लक्ष्मी उत्सव” के जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पूर्व पार्षद श्रीमती नीलिमा शिंदे व श्री महेश जायसवाल, संयुक्त संचालक महिला बाल विकास श्रीमती सीमा शर्मा व उप संचालक श्रीमती रेखा अग्रवाल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री राहुल पाठक सहित अन्य संबंधित अधिकारी, बड़ी संख्या में लाड़ली लक्ष्मी व उनके माता-पिता व अभिभावकों ने लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में भाग लिया।
सांसद श्री शेजवलकर ने “लाड़ली लक्ष्मी उत्सव” समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2007 में महिला सशक्तिकरण के लिये लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू कर देश के लिये उदाहरण प्रस्तुत किया है। सरकार ने इस योजना के माध्यम से बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई और विवाह तक के खर्चे का इंतजाम किया है। सरकार ने इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की है।
जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश जाटव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बालिकाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए हैं। सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहना योजना शुरू कर महिला सशक्तिकरण को नई दिशा दी है। सरकार की योजनाओं से मिले प्रोत्साहन की बदौलत ग्वालियर की बेटियाँ भी देश व दुनिया में अपने जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही हैं।
आरंभ में अतिथियों ने कन्या पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का शुभारंभ किया।

इन लाड़ली लक्ष्मियों का हुआ सम्मान

विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली जिले की बालिकाओं को जिला स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली बालिकाओं में अंतराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना कु. वाणी पाठक, राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी कु. तनु अम्ब व कु. स्नेहा शर्मा, कु. सैयद एलिना, स्टेट लेबल इंस्पायर अवार्ड विजेता कु. कविता शर्मा, राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली कु. अलका कौरव, जिला स्तरीय स्कूल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में प्रथम रहीं कु. आरती सक्सेना, एथलेटिक्स खिलाड़ी कु. अंजलि, बास्केट बॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगितामें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये कु. नैंसी चौरसिया व योग व नृत्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये कु. खुशी को सम्मानित किया गया।

उच्च शिक्षा के लिये प्रोत्साहन राशि और लाड़ली आश्वासन प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए

उच्च शिक्षा के लिये लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर व अन्य अतिथियों ने प्रतीक स्वरूप आधा दर्जन बालिकाओं को साढ़े 12 हजार रूपए के मान से प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इन बालिकाओं में कु. दिशा शाक्य, कु. विनीता, कु. कंचन, कु. अंजलि कुशवाह, कु. रानी शर्मा व कु. स्नेहा शामिल हैं। इसी तरह कु. आराध्या राजपूत, कु. मिषिका राठौर, कु. अमायरा भदौरिया, कु. तारिषी महेश्वरी, कु. अवधि जैन, कु. कृतिका बाथम, कु. तापसी खटोलिया, कु. आलिमा खान व कु. अवनी कुशवाह को लाड़ली लक्ष्मी आश्वासन प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *