ग्वालियर। कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में इस बार लगभग 95 आवेदक अपनी समस्यायें लेकर पहुँचे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक – एक कर सभी आवेदकों की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की।
जनसुनवाई में बहुत से जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम कराया गया। साथ ही जमीन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में लगभग 67 आवेदन दर्ज किए गए। साथ ही लगभग ढ़ाई दर्जन आवेदन निराकरण के लिये विभागीय अधिकारियों को सीधे सौंपे गए।