माननीय सांसद श्री विवेक शेजवलकर जी ने इंडस्ट्रियल एरिया श्योपुर करेरा का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान माननीय सांसद जी से हाइवे से इंडस्ट्रियल एरिया तक पहुंच मार्ग बनाने की समस्या भारतीय उधोग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष संजय पहारिया ने रखी संसाद जी द्वारा तत्काल पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता श्री वर्मा जी से चर्चा की वर्मा जी द्वारा बताया गया की इस रोड की डी.पी.आर बना कर मध्यप्रदेश शासन को भेज रहे है शीघ्र ही रोड का काम प्रारंभ होगा जिसका व्यापारीयो द्वारा स्वागत किया गया व्यापारियों द्वारा मूंगफली उधोग को अधिक से अधिक सुविधा मिले इसके लिए मूंगफली क्लस्टर बनाने की बात रखी माननीय सांसद जी द्वारा तत्काल माननीय जिलाधीश शिवपुरी से चर्चा की और क्लस्टर बनाने के लिए 5 हेक्टर (25 बीघा )जमींन उधोग विभाग को आवंटित करने की बात की जिससे व्यापारियों को व्यापार मैं मिलने बाली सुख सुविधा अधिक अधिक से मिल सके माननीय सांसद जी द्वारा व्यापारियों को आश्वस्त किया गया की एवं अगर इसमें किसी भी तरह की मेरी सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी तो मैं उसके लिए तैयार हूं सभी व्यापारियों ने कहा की मुखिया मुख सा मिल गया जिन्होंने मोके पर ही सभी अधिकारियो से बात की और उधोग स्थपित करने मैं आ रही समस्यों का निराकरण किया भ्रमण के दोरान बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम जी , बीजेपी मंडल अध्यक्ष श्री हेमंत शर्मा जी , करेरा नगर पालिका अध्यक्ष श्री रामस्वरूप रावत जी, उधोग संघ औधोगिक क्षेत्र करेरा के अध्यक्ष संजय पहारिया सचिव संजीव सिघल , कोषाध्यक्ष संजय बिलैया , संगठन मत्री ओमप्रकाश गोयल , गल्ला व्यापर मंडल अध्यक्ष राजीव नीखरा , डॉ राजेंद्र गुप्ता , नेमी चंद्र जैन , केदारनाथ शर्मा ,सीताराम बेडार ,सचिन जैन ,रामप्रताप मिश्रा ,अरविन्द गुप्ता ,दीपक गुप्ता ,राहुल गुप्ता , सूर्यकांत गुप्ता , शुभम नीखरा , दीपक निगोती , लल्ला गोयल , आकाश गुप्ता ,हरी साहू आदि सहित 50 व्यापारी उपस्थित रहे सभी ने माननीय सांसद जी का आभार व्यक्त किया.