व्हीआईएसएम के नर्सिंग महाविद्यालय जय इंस्टीटयूट आॅफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च में आज दिनांक 12/05/2023 को ‘‘हमारी नर्से हमारा भविष्य’’ थीम को लेकर अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती पूजन व विश्व प्रसिद्ध हस्ती फ्लोरेंस नाईटीन्गल के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। सर्वप्रथम नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने नाईटीन्गल के द्वारा स्थापित मूल्यो के पालन के लिये कैन्डल लेकर शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि सारा विश्व प्रतिवर्ष 12 मई को उस महान आत्मा की याद मे नर्सिंग दिवस मनाता है। यह दिवस हमें मानव सेवा के प्रतिबद्धता बनाए रखने की याद दिलाता है। हम सभी जानते है कि नर्सिंग का कार्य पूर्णतः सेवा भाव का कार्य है। यह रोगियो एवं दुखियो की निस्वार्थ सेवा करने का कार्य है। यह किसी भी प्रकार की पूजा से बढकर मानवता की सच्ची सेवा है, आप नर्सिंग के छात्र-छात्राओं पर नर्सिंग के आदर्शो का अनुपालन करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हमारा जेआईएनआर नर्सिंग महाविद्यालय इसी उददेश्य को लेकर निरन्तर आगे प्रगति के पथ पर बढ रहा है। विगत वर्षो मंे हमारे इस महाविद्यालय ने कई श्रेष्ठ प्रतिभाए दी है जो आज देश विदेश में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है। हमारे परिसर मंे स्थित व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल नर्सिंग की प्रायोगिक शिक्षा का सबसे सुलभ साधन है। यह आप सभी के लिये एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मेरा आप सभी से कहना है कि शिक्षा के दौरान प्राप्त कर रहें ज्ञान एवं अनुभव का उपयोग समाज सेवा के लिये करें। इस अवसर पर नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रक्षा कुलश्रेष्ठ सहित व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल का नर्सिंग स्टाॅफ व छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहा।