कर्नाटक की शानदार जीत पर विधायक डाॅ. सिकरवार के नेतृत्व में मनाया जश्‍न द्वारिकाधीश मंदिर पर सुंदरकाण्ड का पाठ हुआ

ग्वालियर। कर्नाटक में काॅग्रेस की शानदार जीत पर काॅग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में आज दोपहर इंदरगंज चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में काॅग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए और मिष्‍ठान का वितरण किया तथा आतिशबाजी की गई। इस दौरान कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे ‘कर्नाटक तो झांकी है, पूरा देश बाकी है’। इसके साथ ही द्वारिकाधीश मंदिर थाठीपुर पर सुन्दरकाण्ड का पाठ कराया गया और प्रसादी का वितरण किया। इस दौरान विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने द्वारिकाधीश मंदिर में पूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने कर्नाटक में काॅग्रेस की शानदार जीत पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि यह जीत देश के लिये बडा संदेश है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में बढती महंगाई और बेरोजगारी को नजर अंदाज करते हुये आम जनता को राहत देने के बजाए झूठ, फरेब और जुमलेबाजी की राजनीति करती है।
विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने पार्टी के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के सफल नेतृत्व और पार्टी अध्यक्ष मलिकाअर्जुन खडगे के कुशल मार्गदर्शन के कारण कर्नाटक में कांग्रेस को जो ऐतिहासिक जीत मिली है, इसका संदेश पूरे देश में जायेगा और 2023 में मध्यप्रदेश व 2024 में देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कार्यक्रम में शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्‍यक्ष डॉ. देवेन्‍द्र शर्मा, वरिष्‍ठ नेता बलवीर तोमर, विधायक प्रतिनिधि कृष्‍णराव दीक्षित, जिला संगठन मंत्री सुरेन्द्र यादव, रामअवतार जाटव, कार्यवाहक अध्यक्ष चर्तुभुज धनोलिया, अमर सिंह माहौर, एम.आई.सी. सदस्य अवधेश कौरव, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, देवेन्द्र चौहान, महादेव अपोरिया, अनूप शिवहरे, बेताल सिंह, पार्षद सुरेन्द्र साहू, प्रमोद खरे, अंकित कठठ्ल, प्रेमसिंह यादव, श्रीमती सीमा समाधिया, वीणा भारद्वाज, कुंती सगर, राजकुमारी जाटव, रेखा जाटव, माला वर्मा, जहान सिंह तोमर, अवधेश साहू, विजय बहादुर त्यागी, हिमांशु कीकन, सुनील रमपुरिया, अभय कुमार सिंह, डाॅ. कमलेश इंदौरिया, शाहरूख खान, राजकुमार खटीक, अनिल शर्मा , भुवनेश सारस्वत, राहुल गुर्जर, रामकेश कौरव, डब्बू खान, दीपेन्द्र यादव, सोनू कुशवाह, गोविन्द राव थौराठ, ओमप्रकाश चौहान, बृजेन्द्र सिंह तोमर , सुधीर मण्डेलिया, मोनू रजक, प्रतीक जैन, आदित्य सेंगर, वीरसिंह तोमर, सौरभ जैन, महेन्द्र शर्मा ‘विक्की’, हरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *