ग्वालियर। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने जिले में पल्स पोलियों अभियान के तहत बच्चों को दवा पिलाने की सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद करने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा द्वारा ठाठीपुर आईपीपीआई कार्यशाला का आयोजन कर अभियान की तैयारियों के संबंध में विस्तार समीक्षा की गई।
कार्यशाला में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता ने पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को दवा पिलाने के लिये की गई तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में जिला एवं बूथ वार मैदानी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण, टीम का निर्धारण करने के साथ ही चिन्हित सभी टीमों के साथ-साथ ईंट भट्टे, मजरे-टोले पर रहने वाले बच्चों को भी पल्स पोलियो अभियान के तहत दवा पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर रैली, माइकिंग, नारे लेखन आदि का कार्य करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए