विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने वार्ड क्रमांक 26 के त्यागी नगर की विभिन्न गलियों में सड़क निर्माण के लिये भूमिपूजन किया

ग्वालियर। इस मौके पर विधायक डाॅ. सतीष सिकरवार ने कहा कि क्षेत्र का विकास व प्रगति मेरा लक्ष्य है। क्षेत्र की जनता की मांग और मंशा के अनुरूप कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति महगांई, बेरोजगारी और भ्रष्‍टाचार से परेशान है। रसोई गैस, बिजली, डीजल, पेट्रोल की लगातार मूल्य वृद्धि की जा रही है, घर की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। खाद्य पदार्थों पर जी.एस.टी. लगाकर गरीब व मध्यम वर्ग का जीना मुश्‍किल कर दिया है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग रोजगार के लिए भटक रहा है, परन्तु भाजपा सरकार ने रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। क्षेत्रीय नागरिकों ने विधायक डाॅ. सिकरवार का पुष्‍पहार पहनाकर स्वागत किया।
‘हाथ से हाथ जोड़ों’ पद यात्राः-
16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के मुरार ब्लाॅक में वार्ड 25 के मुरार शासकीय अस्पताल के सामने कृष्‍णा पुरी पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुये, यहां से विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में ‘हाथ से हाथ जोडो’ पद यात्रा शुरू की। कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के झंडे हाथों में लेकर चल रहे थे। पद यात्रा कृष्‍णा पुरी की सभी गलियों में घर-घर पहुंची और जनता से सीधे संपर्क किया। इस दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर क्षेत्रीय नागरिकों ने जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया। ‘हाथ से हाथ जोडो’ पद यात्रा में दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार के साथ एम.आई.सी. सदस्य अवधेश कौरव, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, अनिल शर्मा, पार्षद केदार बरहादिया, सुरेन्द्र साहू, रूपेश दुबे, राहुल गुर्जर, प्रतीक जैन, जसवंत शेजवार, विकास उपाध्याय, सतेन्द्र सिकरवार, बिल्ला सिकरवार, हिमांशु कीकन, कुंती सगर, रेखा जाटव, हरेन्द्र नागर, राजेश तोमर, बृजेन्द्र सिंह तोमर ‘कल्लू’ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *