ग्वालियर। स्व-सहायता समूहों में संगठित होकर आत्मनिर्भरता की मिसाल स्थापित कर रहीं समूहों की दीदियों के प्रोत्साहन के लिए सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ग्राम विजयगढ़ पहुँचे। जिले की ग्राम पंचायत सिरोली के ग्राम विजयगढ़ में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित 9 स्व-सहायता समूहों की 60 दीदियाँ सफलतापूर्वक मशरूम उत्पादन कर अच्छी खासी आमदनी अर्जित कर रही हैं। साथ ही वे अन्य आर्थिक गतिविधियों से भी जुड़ी हैं।
सांसद श्री शेजवलकर समूहों की दीदियों को भरोसा दिलाया कि स्व-सहाया समूहों द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियों को विस्तार देने में हर संभव मदद दिलाई जायेगी। उन्होंने समूहों की दीदियों से विस्तार से चर्चा की। दीदियों का कहना था कि मशरूम के हर बैग से उन्हें 1500 से 2000 रूपए तक की आमदनी हो जाती है। उत्पादन बढ़ने पर हमने ड्रायर, कैनिंग व पैकिंग पाउडर इत्यादि की मशीनें भी लगा ली हैं। समूहों द्वारा मशरूम से पाउडर, अचार व ड्राई मशरूम भी बाजार में बेचने का काम किया जाता है। दीदियों ने इस कारोबार को विस्तार देने के की आशा व्यक्त करने पर सांसद श्री शेजवलकर ने भरोसा दिलाया कि आप सब चिंता न करें, सरकार और उनकी ओर से इस काम के लिये हर संभव मदद उपलब्ध कराई जायेगी।
हाईस्कूल व 12वीं में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले बच्चों को किया सम्मानित
सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने एमपी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले गाँव के बच्चों को सम्मानित किया। इनमें कु. वंदना, कु. खुशी, कु. कल्पना, देवराज व आर्यन शामिल हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुबे, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के परियोजना प्रबंधक श्री विनीत गुप्ता, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक श्री राज सिंह कुशवाह, ब्लॉक समन्वयक श्री देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं सरपंच श्रीमती मीरा कोकसिंह सहित ग्राम पंचायत के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।