विधायक डाॅ. सिकरवार ने लगाई झाडू, कई ट्राॅली कचरा उठवाया सड़कों का समतलीकरण कर मिट्टी भी हटवाई

ग्वालियर। विशेष सफाई अभियान के तहत ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 60 में विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। कचरे ठिए साफ कराए, सड़को के आस-पास जमी सिल्ट को उठवाया, नालियां साफ कराई गई।
नगर निगम के वार्ड क्रमांक 60 में कांग्रेस कार्यकर्ता और सफाई अमला बघेल मौहल्ला हुरावली में एकत्रित हुआ। बघेल मौहल्ला हुरावली समेत अन्य गलियों में सफाई कार्य कराया गया। सड़को के आस-पास जमी मिट्टी को थ्रीडी मशीन से साफ कराया गया। कई ट्राॅली मलवा सफाई अभियान के दौरान फिकवाया गया। सड़क मार्ग को समतल कराया। उबड़-खाबड़ मार्ग का दुरस्तीकरण कराया गया तथा पत्थर पडे हुए थे, उन्हे उठावाया गया। सफाई अभियान के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने विधायक डाॅ. सिकरवार का पुष्‍पहार पहनाकर स्वागत किया। सफाई अभियान में क्षेत्रीय पार्षद केदार बरहादिया, केशव यादव, केदार सिंह बघेल, रोहित यादव, मनोज पाल, हरीश दुबे, राम प्रकाश पाल, जसवंत यादव आदि मौजूद रहे।
‘हाथ से हाथ जोड़ों’ पद यात्राः-
16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के मुरार ब्लाॅक में  वार्ड 25 के 7 नं. चौराहा मुरार पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुये, यहां से विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में ‘हाथ से हाथ जोडो’ पद यात्रा शुरू की। कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के झंडे हाथों में लेकर चल रहे थे। पद यात्रा 7 नं. चौराहा से प्रारम्भ होकर सी.पी. काॅलोनी की उल्टे हाथ वाली सभी गलियां, प्रगति विद्या पीठ स्कूल तक एवं आस-पास की समस्त गलियों में घर-घर पहुंची और जनता से सीधे संपर्क किया। इस दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर क्षेत्रीय नागरिकों ने जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया। ‘हाथ से हाथ जोडो’ पद यात्रा में दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार के साथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *