विधायक क्रिकेट प्रीमियर लीग-2023

ग्वालियर। लश्‍कर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में एम.एल.बी. काॅलेज मैदान पर चल रही विधायक प्रीमियर लीग (क्रिकेट मैच) में खिलाडियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, हर टीम के साथ समर्थकों की भी भारी भीड आ रही है। जो अपनी-अपनी टीमों का उत्साह वर्धन करते है। बीती रात्रि के सत्र में छह एवं सुबह के सत्र में चार मैच हुये। विधायक डाॅ. सिकरवार ने टीमों से परिचय प्राप्त किया और टीमों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत लाभकारी होते हैं क्योंकि ये हमारे कैरियर निर्माण के साथ ही हमारे स्वास्थ्य और फिटनेस सहित अन्य तरीकों से भी लाभ प्रदान करते है। कल रात्रि सत्र में एम.एल.बी मैदान पर पहला मैच वार्ड क्रमांक 56 की टीम 56 (आई) एवं 56 (जे) के बीच खेला गया। मैच में 56 (आई) ने टाॅस जीतकर बाॅल करने का फैसला किया और सामने वाली टीम 56 (जे) ने 8 ओवर में 33 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाये। जिसके बाद 56 (आई) ने बल्लेबाजी की और 34 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल की और मेन ऑफ द मैच शाहिद खान को मिला। दूसरा मैच 56 (के) एवं 56 (एल) के बीच खेला गया, 56 (के) ने टाॅस जीतकर बाॅलिंग की और टीम 56 (एल) ने बैटिंग करते हुये 8 ओवर में 95 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाये। फिर 56 (के) ने बल्लेबाजी की और 38 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाकर मैच हार गई और मेन ऑफ द मैच रजत सिंह को मिला। तीसरा मैच 56 (एम) एवं 56 (एन) के मध्य खेला गया, जिसमें 56 (एम) ने टाॅस जीतकर बाॅलिंग की, टीम 56 (एन) ने बल्लेबाजी करते हुये 52 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाये। 56 (एम) ने जबाबी बल्लेबाजी की और 53 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाकर जीत हासिल की और मेन ऑफ द मैच अरूण कुशवाह को मिला। चौथा मैच 56 (ओ) एवं 56 (पी) के बीच हुआ, जिसमें 56 (पी) ने 126 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाये और 56 (ओ) ने 38 रन 8 विकेट के नुकसान बनाये और मैच में 56 (पी) ने 88 रन से जीत दर्ज की और मेन ऑफ द मैच आनंद झा को मिला। पांचवा मैच 56 (क्यू) एवं 56 (आर) के मध्य हुआ, मैच में 56 (क्यू) ने 53 रन 6 विकेट के नुकसान पर एवं 56 (आर) ने 52 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाये और 56 (क्यू) ने 4 विकेट से जीत दर्ज की और मेन ऑफ द मैच राजेन्द्र मौर्य को मिला। कल रात्रि का आखिरी मैच 56 (एस) एवं 56 (टी) के बीच हुआ, मैच में 56 (एस) ने 59 रन 2 विकेट के नुकसान पर एवं 56 (टी) ने 57 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाये और 56 (एस) ने 2 रन से जीत दर्ज की और मेन ऑफ द मैच रवि को मिला। आज सुबह के सत्र का पहला मैच वार्ड क्रमांक 57 की टीम 57 (ए) एव 57 (बी) के खेला गया, मैच के दौरान 57 (ए) ने 53 रन 2 विकेट के नुकसान एवं 57 (बी) ने 54 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाये और 5 विकेट से जीत दर्ज की और मेन ऑफ द मैच लक्ष्य कुशवाह को मिला। दूसरा मैच वार्ड क्रमांक 57 की टीम 57 (सी) एवं 57 (डी) के बीच खेला गया, मैच में 57 (सी) ने 38 रन 9 विकेट के नुकसान पर एवं 57 (डी) ने 42 रन बनाकर जीत दर्ज की और मेन ऑफ द मैच सूरज सिंह को मिला। तीसरा मैच वार्ड क्रमांक 57 की टीम 57 (ई) एवं 57 (एफ) के बीच हुआ, 57 (एफ) ने 80 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाये और 57 (ई) ने 53 रन बनाये एवं 57 (एफ) ने 27 रन से जीत हासिल की और मेन ऑफ द मैच अमर चौहान को मिला। सुबह के सत्र का आखिरी मैच वार्ड क्रमांक 57 की टीम 57 (जी) एवं 57 (एच) के बीच खेला गया, मैच में 57 (जी) ने 42 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाये एवं 57 (एच) ने 2 ओवर 3 बाॅल में 43 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की और मेन ऑफ द मैच विकास नागर को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *