ग्वालियर / एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर यहाँ शिवपुरी लिंक रोड़ स्थित जीआईसीटीएस कॉलेज में बुधवार से शुरू हुआ। इस शिविर में 8 म.प्र.बटालियन एनसीसी ग्वालियर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। एनसीसी ग्वालियर की 8 म.प्र. बटालियन कमांडिंग अफसर कर्नल आर एस लेहल, सेना मेडल के निर्देशन में तथा लेफ्टिनेंट कर्नल लोकेश देव की देखरेख में यह शिविर आयोजित हो रहा है।
शिविर में थल सैनिक कैंप एवं गणतंत्र दिवस परेड कैंप में भाग लेने वाले कैडेटों को अनुशासन के साथ-साथ ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, मानचित्र अध्ययन, आपदा प्रबंधन, ट्रैफिक कंट्रोल, फायरिंग व फायर कंट्रोल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही व्यक्तित्व विकास एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बारीकियाँ भी उन्हें सिखाई जा रही हैं।
इस प्रशिक्षण शिविर में सहयोगी एनसीसी अधिकारी के रूप में मेजर राजवीर सिंह किरार, लेफ्टिनेंट गौरव भारद्वाज व लेफ्टिनेंट मुस्ताक अली की मौजूदगी में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस शिविर में कैडेटों को प्रशिक्षण देने में जिन जेसीओ एवं एनसीओ की अहम भूमिका रहेगी। उनमें बटालियन के सूबेदार मेजर संतोष कुमार, सूबेदार रामराज, सूबेदार ईश्वर राव, नायक सूबेदार पीके सम, बीएचएम सतवीर सिंह, हवलदार नरेंद्र, हवलदार सुखचैन, हवलदार मनदीप सिंह, हवलदार राजकुमार, हवलदार सुनील कुमार, हवलदार जोशी शर्मा एवं हवलदार नरेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे।