कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख में मीडिया से बात करते हुए कहा कि चीन ने भारत की ज़मीन पर कब्ज़ा किया है. उन्होंने कहा, “यहां सब लोग कह रहे हैं कि चीन की सेना घुसी है और इनकी जो पहले ग्रेजिंग लैंड (चराने वाली भूमि) होती थी उसे ले गए हैं. वहां ये जा नहीं सकते हैं. साफ-साफ यहां पर लोग कह रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि एक इंच जमीन नहीं गई, वो सच नहीं है. यहां आप किसी से भी पूछ लीजिए वो आपको बता देंगे.”
अपनी लेह यात्रा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा के समय हमें लद्दाख जाना था, लेकिन लॉजिस्टिक्स कारणों की वजह से हम नहीं आ पाए. मैंने सोचा था कि लद्दाख का थोड़ा डिटेल में दौरा करूं, इसलिए हम पैंगोंग आए हैं, लुबरा और करगिल जाएंगे और जनता के दिल में जो है उसे सुनेंगे.”
शनिवार को राहुल लद्दाख पहुंचे थे. उन्होंने रविवार को पैंगोंग लेक के तट पर पिता राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी दी