डबरा विकासखंड आगमन पर विभिन्न ग्रामों में स्नेह यात्रा का जोरदार स्वागत एवं जन संवाद कार्यक्रमो का आयोजन

 

ग्वालियर / प्रकृति’ निःस्वार्थ भाव से हमें अपना सबकुछ दे देती है। ये रोशनी, हवा, पानी, नदी, समुद्र, झरने, पहाड़, पेड़-पौधे, मिट्टी, सर्दी, गर्मी, बरसात सब कुछ ‘प्रकृति’ हमें बिना किसी भेद-भाव के प्रदान करती है। इसी तरह हम सभी भारत माता की संतान है फिर हमारे बीच भेदभाव कैसे आ गया उपरोक्त उद्गार स्वामी मुदितावदनानंद जी ने ग्राम जौरासी मैं स्नेह यात्रा के दौरान आयोजित जनसंवाद में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सभी को आपस में मिल जुल कर रहना चाहिए। आपस में स्नेह बना रहे, विश्व का कल्याण हो प्राणियों में सद्भावना हो यह चिंतन भारत का ही हो सकता है।
डबरा विकासखंड आगमन पर ग्राम जौरासी,मकोड़ा,बिलौआ,लेदरा, लखनपुरा,इकौना, सूखापठा, घोंघा,जंगीपुर,भगेह,गढ़ी में यात्रा का भव्य स्वागत ग्रामीणों द्वारा किया गया एवं सभी ग्रामों में जिला प्रशासन के सहयोग से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सोहन सिंह भदोरिया विकासखंड समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद,जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर, विकास खंड योग प्रभारी जय दयाल शर्मा, योग प्रभारी अर्चना दोहरे, बीआरसीसी डबरा विवेक चोकोटिया,जिला योग समिति के मुकुल गुप्ता,विनय गोरे,विकास खंड योग समिति के उपाध्यक्ष जनक सिंह रावत,बीडी शर्मा, हार्टफुलनेस के श्री रुस्तम सिंह गुर्जर,गायत्री परिवार के बलवीर सिंह परिहार,धीरेंद्र शर्मा ,मो.रईस खान,योगेश शर्मा,कालीचरण शर्मा,बल्ली दुबे,अरविंद शर्मा,श्री धर स्वामी,नीतू कमरिया,जसवंत कुशवाह, कृष्णा दुबे,सिरोमन कुशवाह,तेज सिंह,मीरेंद्र राणा,कमल सिंह कुशवाह, नवांकुर संस्था नगर विकास प्रस्तुत समिति बिलौआ,कुवैलपुर युवक मंडल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कल्याणी,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जनकपुर ,पर्यावरण मित्र मंडल और प्रस्फुटन समितियों के सदस्य उपस्थित थे ।
यात्रा के दौरान श्री जयदयाल शर्मा द्वारा योगाभ्यास तथा जिला योग प्रभारी श्री दिनेश चाकणकर द्वारा प्राणायाम का अभ्यास कराया गया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *