बानमोर गत रात्रि 10:12 बजे दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा सिंधिया मार्केट स्थित उमेश शिवहरे किराना व्यवसायी की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिसमे कट्टे से निकली गोली के कारण दुकान में काम कर रहे कर्मचारी मुकेश प्रजापति पुत्र लाल सिंह प्रजापति उम्र 35 वर्ष निवासी खदान रोड को ट्रॉमा सेंटर ग्वालियर में भर्ती करा दिया है। शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे जैसे ही दुकानदारों को सिंधिया मार्केट में हुई गोली कांड की इस घटना की जानकारी हुई तो सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकाने बंद कर सिंधिया मार्केट स्थित उमेश किराने की दुकान के सामने एकत्रित हो गए। इस घटना को लेकर बानमोर पुलिस के प्रति आकोर्षित गुस्साऐ दुकानदार पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करो के नारे लगाते हुए बाजार में घूमते हुए उमेश किराने की दुकान पर धरने पर बैठ गए। धरना प्रदर्शन दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक चला जिसमें पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना नीटू सिंह सिकरवार राकेश माव ई संजय छाव ई राकेश रुस्तम सिंह लोकेंद्र यादव राजवीर यादव भगवान सिंह जाटव आदि शामिल हुए और उन्होंने अपने विचार रखें घटना की सूचना मिलने पर मुरैना एडिशनल एस पी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। व्यापारियों ने एडिशनल एसपी के सामने हमलावरो को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा पुलिस व्यवस्था में फेरबदल की मांग रखी। एडिशनल एसपी द्वारा व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही 2 दिन के अंदर हमलावर को गिरफ्तार कर लेंगे व्यापारी अपना अपना व्यापार चालू रखें एडिशनल एसपी के आश्वासन से दुकानदारों ने अपनीअपनी दुकाने खोलना शुरू कर दिया। व्यापारी रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि यह कोई नई घटना नहीं है इससे पूर्व भी इसी तरह दो गंभीर घटनाएं घटित हो चुकी है।