Site icon Rajdhani Samna

एम.मी.गायनिक- आईकॉन 2024 में डॉ. रचना दुबे बोलीं, 30 से ऊपर की सभी महिलाओं की हो रही कैंसर जांच 

IMG 20240914 WA0601

 

ग्वालियर / एम.मी.गायनिक- आईकॉन 2024 के दो दिवसीय (14-15 सितम्बर) के राज्य सम्मेलन ( एसोसिएशन ऑफ गायनोक्लोजिस्ट ऑन्कोलॉजिस्ट आफ इंडिया का एमपी स्टेट चेप्टर का संयुक्त आयोजन) जो कि कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान संस्थान ग्वालियर में आयोजित किया गया , जिसके प्रथम दिन विभिन्न वक्ताओं ने महिलाओं के प्रजनन अंगों में होने वाले कैंसर पर अपने विचार व्यक्त किये, इसी तारतम्य में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग म. प्र.की राज्य स्वास्थ्य आईईसी संचालक एवं स्टेट नोडल प्रिवेंटिव गायनिक ओंको डॉ.रचना दुबे ने कहा कि केन्द्र एवं म.प्र.शासन की गाईड लाईन के हिसाब से स्वा.एव चिकित्सा शिक्षा विभाग 30 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं की जांच VIA ( Visual inspection with acetic Acid) कैंसर जांच करा रहा जो कि सभी शासकीय अस्पतालों में की जा रही जिसके तुरंत परिणाम आते हैं और यह नि: शुल्क की जाती है यह महिलाओं का यह कैंसर बढ़ रहा है जिसके समय पर उपचार हेतु VIA का प्रशिक्षण नियमानुसार चिकित्सकों एवं स्टाफ को प्रशिक्षण नियमित दिया जा रही है। यह जांच जिला चिकित्सालय, सीएचसी, पीएचसी आदि संस्थाओं पर हो रही है उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रजनन अंगों के कैंसर का समय 15 से 20 वर्ष तक का रहता है , विभाग कैंसर से बचाव हेतु महिलाओं को जागरूक कर रहा है एवं प्रजनन अंगों से सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर जांच कराने की सलाह भी दे रहा है जिसके परिणाम भी आ रहे हैं ।
यह एम.मी.गायनिक- आईकॉन 2024 दो दिवसीय (14-15 सितम्बर) के राज्य सम्मेलन ( एसोसिएशन ऑफ गायनोक्लोजिस्ट ऑन्कोलॉजिस्ट आफ इंडिया का एमपी स्टेट चेप्टर का संयुक्त आयोजन) जो कि कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान संस्थान ग्वालियर में 15.09.2024 तक चलेगा

Exit mobile version