स्वच्छता ही सेवा के रंग में रंगा महाराज बाड़ा, नृत्य संगीत नुक्कड़ नाटक की छाई बहार, छात्रों ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

IMG 20240924 WA0614

ग्वालियर/ स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत महाराज बाड़े पर मंगलवार की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक, नृत्य संगीत के माध्यम से आमजनों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर श्रीमती शोभा सतीश सिंह सिकरवार, नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, लेखा समिति के अध्यक्ष श्री अनिल सांखला, पार्षद श्री विवेक सोनू त्रिपाठी, श्री जितेंद्र मुद्गल, श्री प्रमोद खरे, श्री अंकित कट्ठल, श्री संजीव पोतनीश, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, सहायक खेल अधिकारी सुश्री विजेता चौहान आदि मौजूद रहे।

IMG 20240924 WA0615

स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत महाराज बाड़े पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा सामाजिक संस्थाओं और विभिन्न विद्यालयों के साथ मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सभी अतिथियों को स्वच्छता ही सेवा की पट्टिका गले में पहनाई गई।

IMG 20240924 WA0618

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि ग्वालियर इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए तैयार है ।आमजन नगर निगम का काफी सहयोग कर रहे हैं ,उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार स्वच्छता की बेहतर रैंकिंग आएगी ।उन्होंने नुक्कड़ नाटक में भाग ले रहे सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सम्मानित किया।
नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल ने कहा कि ग्वालियर को स्वच्छ रखने में नगर निगम के सफाई कर्मी दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं, पहले से जनता में स्वच्छता के प्रति काफी जागरूकता आई है। स्वच्छता ग्वालियर में एक मुहिम बन चुकी है।

IMG 20240924 WA0616

सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने आम जनों का मन मोह लिया

महाराज बाड़े पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालयों के छोटे-छोटे बच्चों ने आम जनों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया ।बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनों को सिंगल यूज पॉलिथीन, प्रतिबंधित प्लास्टिक आदि के दुष्परिणाम के बारे में बताया। साथ ही सभी से आग्रह किया की इनके बहुत गंभीर परिणाम होते हैं , जिसके कारण लोगों को कैंसर, सांस सहित अन्य कई गंभीर बीमारियां होती हैं। बच्चों ने बताया कि आज हम लोग जिस तेजी से सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग कर रहे हैं ,वह हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही खतरनाक साबित होगी। क्योंकि इनको नष्ट होने में सैकड़ो सालों का समय लगता है।

IMG 20240924 WA0611

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में शासकीय पदमा माध्यमिक विद्यालय की छात्रों द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। नृत्य के माध्यम से सभी को देशभक्ति और स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। इसके बाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखी के छात्रों द्वारा प्लास्टिक पॉलिथीन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। इसके बाद शासकीय माध्यमिक विद्यालय मामा का बाजार के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कचरे के दुष्परिणाम के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। उसके बाद भारतीय विद्या निकेतन, किडीज कॉर्नर और ग्वालियर ग्लोरी स्कूल के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *