ग्वालियर। केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा 50 रूपये रसोई गैस और डीजल-पेट्रोल पर 2 रूपये बढ़ाए गए उत्पाद शुल्क के विरोध में कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ केन्द्र की भाजपा सरकार का आज इंदरगंज चौराहे पर पुतला फूंक कर विरोध जताया। कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई खत्म करों के गगनभेदी नारे लगा रहे थे, मल्लिकार्जुन खडगे जिंदाबाद, सोनिया-राहुल जिंदाबाद, जीतू पटवारी जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। प्रदर्शन के दौरान हाथठेला पर एक मोटर सायकिल एवं गैस सिलेण्डर रखे हुये थे। सिलेण्डर पर लिखा हुआ था, मुझे भाजपा सरकार ने महंगा कर दिया यह बहनों के साथ घोर अन्याय है।
कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में आज सुबह 10:30 बजे सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इंदरगंज चौराहा पर एकत्रित हुये और गैस सिलेण्डर के साथ चौराहे की दो परिक्रमा लगाई और भाजपा की केन्द्र सरकार के पुतले को आग के हवाले कर दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा हाय-हाय के नारों के साथ जो सरकार महंगाई रोक न सकी वो सरकार निक्म्मी है के नारे लगाते रहे। इस मौके पर विधायक डाॅ. सिकरवार ने मीडिया से चर्चा करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव के समय महंगाई और बैरोजगारी को खत्म करने का वायदा किया था। लेकिन मोदी सरकार दोनों मोर्चों पर विफल रही है और लगातार महंगाई बढाती जा रही है। महंगाई कम करने की दिशा में सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है। घरों में रसोई का बजट विगाड़ने वाली भाजपा सरकार ने आज घरेलू रसोई के दाम 50 (पचास) रूपये बढ़ाकर गरीब व मध्यम वर्ग की कमर तोड़ने का काम किया है। इस महंगाई का असर उज्जवला योजना के तहत गरीबों को दिये जाने वाले गैस सिलेण्डरों पर भी पडे़गा। उज्जवला योजना के गैस सिलेण्डरों की कीमत बढाकर केन्द्र सरकार ने गरीब वर्ग के साथ अन्याय और अत्याचार किया है। कांग्रेस पार्टी ने इस अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आज केन्द्र की भाजपा सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया और मांग की है कि बढाई गई कीमतों को केन्द्र सरकार वापस ले, अगर वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा।
पुतला दहन आंदोलन में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राम पाण्डे, एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव, सेवादल जिलाध्यक्ष हरेन्द्र गुर्जर, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, श्रीमती सीमा समाधिया, ब्लाॅक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान, ब्लाॅक अध्यक्ष हितेन्द्र यादव, ब्लाॅक अध्यक्ष महादेव अपोरिया, ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप शिवहरे, पार्षद केदार बरहादिया, पार्षद सुरेन्द्र साहू, बेताल सिंह, प्रमोद जैन, जसवंत शेजवार, रामकृष्ण बौहरे, आशा गौर, राकेश अग्रवाल, ब्रजेश शुक्ला, श्रीनिवास गुर्जर, राहुल गुर्जर, महेन्द्र शर्मा, कल्लू तोमर, रामबाबू श्रीवास, राजा भदौरिया, सागरनाती, गौरव तिवारी, दिलीप पंजवानी, के.के. शर्मा, विजय बहादुर त्यागी, सुरेश प्रजापति, अनीश मंसूरी, संदीप यादव, राकेश कुशवाह, डिम्पल भदौरिया, लाखन चौहान, छोटू मण्डेलिया, इरफान खान, कन्हैयालाल गर्ग, अनिल शर्मा, आरिफ खान, हरजीत पाल, विनोद पवैया, लोकेन्द्र प्रजापति, श्याम सुन्दर निम, राजेन्द्र राठी, दीनदयाल पिप्पल, हरेन्द्र वर्मा, अनिल कुशवाह, आशू तोमर, शाहरूख पठान, गंगाराम प्रजापति, अविनाश दीक्षित, आकाश बरैया, संदीप यादव समेत कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधायक डाॅ. सिकरवार के नेतृत्व में केन्द्र सरकार का पुतला फूंका
One thought on “विधायक डाॅ. सिकरवार के नेतृत्व में केन्द्र सरकार का पुतला फूंका”
-
Pingback: वर्षों पूर्व अपनों से बिछड़े प्रशासन की पहल ने परिजनों से मिलाया -ग्वालियर - Rajdhani Samna - Live 24X7 Latest Hindi Breaking News Chann