Amit Shah in Gwalior: देश के सबसे बेहतर हवाई अड्डों में शामिल होगा ग्वालियर एयरपोर्ट: अमित शाह

ग्वालियर के लिए तोमर और सिंधिया डबल इंजन: चौहान

 

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की डेढ़ साल के शासन में ग्वालियर-चंबल अंचल विकास में पिछड़ गया। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकास के लिए पैसा मांगा, तो कमलनाथ बोले कि हम निपट लेंगे। सिंधिया ने उन्हें ही निपटा दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और ग्वालियर के लिए नरेंद्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया डबल इंजन हैं। ये दोनों विकास कार्यों की सौगातें लाते रहेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर ने गृह मंत्री की तुलना लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल से की और कहा कि स्वतंत्र भारत के दूसरे ऐसे गृह मंत्री हैं, जो लौहपुरुष हैं और परिणामों के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं।

 

सिंधिया के महल में शाह का पारंपरिक स्वागत

मेला मैदान की जनसभा के बाद अमित शाह जयविलास पैलेस पहुंचे। यहां प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर सहित अन्य अतिथियों का मराठा शैली में पारंपरिक स्वागत किया। इसके बाद शाह महल परिसर में बनाई गई मराठा साम्राज्य को समर्पित गैलरी ‘गाथा स्वराज्य की” का शुभारंभ किया। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी को दरबार हाल और ऐतिहासिक डायनिंग हाल दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *