ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस विधयाक डाॅ. सतीश सिकरवार ने वार्ड क्रमांक 22 के सिद्धेश्वर नगर मैन रोड से चारू किराना तक डामरीकरण रोड निर्माण के लिये आमजन के साथ भूमिपूजन किया। इस मौके पर विधायक डाॅ. सिकरवार ने कार्यक्रम में मौजूद जन समुदाय से चर्चा करते हुये कहा कि भाजपा आमजन को गुमराह करने वाली राजनीति कर रही है। जिससे जनता का कोई भला होने वाला नही है, महगांई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अघोषित बिजली कटौती से आमजन परेशान है। इस दिशा में सरकार का कोई ध्यान नही जा रहा है, उन्होंने कहा कि जल्दी ही इन समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है और भोपाल से जो घबरे आ रही है उससे साफ हो रहा है कि भ्रष्टाचार की सभी फाईलें जलबा दी गई है। अग्निकाण्ड भाजपा का सोचा समझा पंडयंत्र नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य अनबरत जारी रहेंगे। जनअंकाक्षाओं को हम सब मिलकर पूरा करेंगे। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष चतुर्भुज धनोलिया, ब्लाॅक अध्यक्ष महादेव अपोरिया, क्षेत्रीय पार्षद प्रमोद खरे, रेखा जाटव, श्रीमती सीमा समाधिया, प्यारेलाल वर्मा, के.के. शुक्ला, जगदीश श्रीवास, कुलदीप श्रीवास, गंधर्व घुरैया, रामवीर शुक्ला, बृजेन्द्र सिंह तोमर, राजेश तोमर, योगेन्द्र तोमर, सुरेन्द्र प्रजापति, योगेश पाठक, नितिन अर्गल, रवि मौर्य, अनिल मुजोरिया, अभिनव चतुर्वेदी, वीरेन्द्र यादव, पकंज शुक्ला, गुड्डी परिहार आदि मौजूद रहे।