ग्वालियर। 16 ग्वालियर से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार आज 13 मार्च को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्वालियर पूर्व विधानसभा में 12 स्थानों पर स्थापित संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे। माल्यार्पण कार्यक्रम के पश्चात् सभी स्थानों पर समता भोज का भी आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी आज विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने दी।
डाॅ. सिकरवार ने बताया कि 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के वार्ड क्रमांक 18 में सुबह 9 बजे अम्बेडकर पार्क दीनदयाल नगर, वार्ड क्रमांक 21 में सुबह 10 बजे कबीर आश्रम विवेक नगर आसमानी माता मंदिर के सामने मेला के पास, वार्ड क्रमांक 22 में सुबह 10:30 बजे सुजाता बुद्ध विहार मरघट के सामने सुरेश नगर के पास थाठीपुर, वार्ड क्रमांक 23 में सुबह 11 बजे सुजाता बुद्ध विहार मरघट के सामने सुरेश नगर के पास थाठीपुर, वार्ड क्रमांक 23 में सुबह 11:30 बजे चमडा कारखाना कबीर काॅलोनी के पास मुरार, वार्ड क्रमांक 23 में दोपहर 12 बजे सखवार धर्मशाला गल्ला कोठार थाठीपुर, वार्ड क्रमांक 24 में दोपहर 12:30 बजे डूडी की बगिया बुद्ध विहार सुरेश नगर थाठीपुर, वार्ड क्रमांक 28 में दोपहर 1 बजे आनन्द नगर बजरिया थाठीपुर, वार्ड क्रमांक 26 में दोपहर 1:30 बजे तिकोनिया बगिया मुरार, वार्ड क्रमांक 60 में दोपहर 2 बजे अम्बेडकर पार्क हुरावली, वार्ड क्रमांक 56 में दोपहर 2:30 बजे सखी बाबा आश्रम देवनगर नाकाचन्द्रवदनी एवं वार्ड क्रमांक 57 में दोपहर 3 बजे में अम्बेडकर भवन बीजासेन मौहल्ला नाकाचन्द्रवदनी में माल्यार्पण एवं समता भोज का आयोजन किया जायेगा।
माल्यार्पण का कार्यक्रम सुबह से शुरू होकर शाम तक चलेगा, जिसमें विधायक डॉ. सिकरवार विभिन्न क्षेत्रों में स्थित बाबा साहब की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित करेंगे। समता भोज का आयोजन दोपहर में एक सार्वजनिक स्थान पर किया जाएगा, जिसमें सभी के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी।
इस अवसर पर, बाबा साहब के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डालने वाले वक्ताओं का भी संबोधन होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को बाबा साहब के विचारों से अवगत कराना और समाज में सद्भाव और समानता को बढ़ावा देना है।